सुविधाएँ
गौशाला
गुरुकुल में गोशाला रखने की परम्परा प्राचीन कल से ही हैं| उसी प्रकर इस गुरुकुल में भी बहुत गौए रखी गई हैं और गोशाला रखने से बहुत से लाभ भी ही गोमूत्र, गोदुग्ध सेवन के अलावा बिमरिया भी दूर होती हैं
छात्रावास / कमरा
इस छात्रावास में हर प्रकर की सुविधा उपल्ब्ध हैं जिसमे की पढने के लिए मेज समान रखने हेतु स्थान रहने के लिए छात्रावास में जितनी आवश्यक वस्तु होती हैं | वो सब उपलब्ध हैं | सुबह नित्य क्रिया कर लेने हेतु स्नान घर उपलब्ध हैं| इस छात्रावास में बालिकाओ को रहने हेतु 35 कमरे उपलब्ध हैं शयन हेतु भी सुविधा उपलब्ध हैं
कंप्यूटर कक्ष
पुस्तकालय
भोजनालय